आरा
. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन के विवाद में बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान मृतक का छोटे भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव निवासी स्व.सूरज यादव के 45 वर्षीय पुत्र कलेक्टर यादव हैं, जो एक किसान थे. जबकि मृतक का छोटा भाई 40 वर्षीय रामाशंकर यादव है. इधर, मृतक की बेटी लक्ष्मीना कुमारी ने बताया कि उसके पिता के चाचा वकील यादव द्वारा उसके दादा-दादी से कुछ वर्ष पूर्व 18 कट्ठा जमीन अपने नाम लिखवा लिया गया था, जिसको लेकर उनके बीच कुछ वर्षों से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता कलेक्टर यादव एवं चाचा रामाशंकर यादव उक्त जमीन पर खेत जोतने व बीज डालने गये, तो उसके चचेरे दादा वकील यादव और उनके चारों बेटे वहां आ धमके और खेत जोतने व बीज डालने से मना करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद उन लोगों द्वारा लाठी-डंडों से उसके पिता कलेक्टर यादव एवं चाचा रामाशंकर यादव की पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने पिता कलेक्टर यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उसके चाचा रामाशंकर यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उदवंतनगर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. वहीं दूसरी तरफ मृतक कलेक्टर यादव की बेटी लक्ष्मीना कुमारी ने अपने चचेरे दादा वकील यादव व उनके चार पुत्र मुकुल यादव, उपेंद्र यादव, रामऋषि यादव एवं पुगुल यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. पट्टीदार पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक कलेक्टर यादव वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित रहा है. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपित वकील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वही अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी दुर्गावती देवी, दो पुत्री लक्ष्मीना कुमारी, संतोषी कुमारी, दो पुत्र विकास कुमार एवं विष्णु कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी दुर्गावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है