23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राएं गायब

राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोईलवर से लंच के समय से गायब हैं दोनों छात्राएं

कोईलवर.

प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोईलवर से राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोईलवर में पढ़ने गयीं दो छात्राएं लंच के समय अचानक गायब हो गयीं. छात्राओं के गायब होने की सूचना मिलते ही विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी.

आनन-फानन में इसकी सूचना मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सियाराम मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन को दी. इधर राजकीय कृत मध्य विद्यालय से दो छात्राओं के होने की सूचना मिलते ही कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन मध्य विद्यालय पहुंचीं और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली दूसरे बच्चियों से गायब होने बच्चियों के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी गायब छात्राओं के बारे में जानकारी होने से अपनी असमर्थता जतायी. इसके बाद वार्डन आरती कुमारी कोईलवर थाना पहुंचीं और इसकी जानकारी कोईलवर पुलिस को दी. इस घटना को लेकर वार्डन आरती कुमारी ने कोईलवर थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की सुबह सात बजे प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय से राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक के लिए प्रतिदिन की भांति 25 छात्राएं पढ़ने गयी थीं. लंच के समय लगभग 10 बजे छठी कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं अंजली कुमारी और नंदनी कुमारी दोनों पिता बिंद पासवान, ग्राम दक्षिणी धर्मपुर जिला जहानाबाद सभी बच्चों के साथ क्लासरूम से बाहर निकलीं, लेकिन लंच के बाद दोनों न क्लास रूम में पहुंचीं न ही कस्तूरबा गांधी आवासीय परिसर में पहुंचीं. दोनों बच्चियां गर्मी छुट्टी के बाद बुधवार को पहले दिन स्कूल गयी थीं. कोईलवर थाने में आवेदन मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने इसकी जिम्मेवारी एसआइ रिंकी कुमारी को दिया जो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और मध्य विद्यालय पहुंच दोनों बच्चियां के बारे में विस्तृत जानकारी ले खोजबीन में जुट गयी है. इस दौरान पुलिस द्वारा मध्य विद्यालय के आसपास दुकान, बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है, ताकि पता चल सके कि बच्चियां किसी के साथ या अकेली निकली हैं. इधर इस घटना की जानकारी वार्डन और पुलिस द्वारा गायब बच्ची के परिजनों को भी दी गयी है. सूचना मिलने के बाद परिजन कोईलवर के लिए निकल पड़े है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel