पीरो
. पीरो थानान्तर्गत बसावन राय का टोला स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने आठ किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने बनारसी साह नामक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बसावन राय के टोला निवासी उक्त तस्कर द्वारा गांजे की तस्करी की जा रहा है.मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जब बनारसी साव के घर में छापेमारी की गयी तो घर के अंदर छिपाकर रखा हुआ गांजा पुलिस के हाथ लगा. बरामद गांजे की कीमत दो लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार उक्त तस्कर राज्य के बाहर से गांजा लाकर स्थानीय फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इस कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. गांजा तस्करी के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है