आरा.
जिले के पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव स्थित मुसहर टोली के बधार से सोमवार की सुबह दो दिन पूर्व घर से निकले अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक के ललाट एवं नाक के बीच चोट का निशान पाया गया है. परिजन गला दबा हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य का संकलन किया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राम सकल राम के 55 वर्षीय पुत्र सियाराम है. इधर, मृतक के चचेरे भाई लक्ष्मी पासवान ने बताया कि वह ठेके पर मिट्टी भरवाने का कार्य करने के अलावे बैंड पार्टी भी चलाते थे. शनिवार की सुबह वह घर से निकले थे और घर वापस नहीं लौटे, जिसको लेकर हम लोगों ने सोचा कि वह बैंड के किसी सट्टा में गये होंगे. इसी बीच सोमवार की सुबह तिलाठ गांव के ग्रामीण द्वारा सूचना मिली के उनका शव तिलाठ गांव के मुसहर टोली के पीछे बधार में शव मिला है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. मृतक के चचेरे भाई ने कहा की तिलाठ मुसहर टोली के रहनेवाले पांच व्यक्ति बराबर उनके साथ रहते थे और खाते-पीते थे. खाने-पीने के दौरान कुछ विवाद हुआ होगा, जिसको लेकर उसने तिलाठ मुसहर टोली निवासी सिकंदर मुसहर, श्रीभगवान मुसहर, बेबी मुसहर एवं सुखारी मुसहर पर अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में दो पुत्री गुड़िया देवी, कांति देवी व दो पुत्र मनीष कुमार एवं मुकेश कुमार है. उसकी पत्नी मीरा देवी की 20 वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है