आरा.
टाउन थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित खेत से गुरुवार की शाम की. उनके पास से पुलिस ने 200 लीटर देसी शराब बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र राजा सिंह एवं टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी चौगानी यादव का पुत्र बुटन यादव उर्फ मनोज कुमार है. बताया जाता है कि टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गौसगंज स्थित क्षेत्र में देसी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत टाउन थाना पुलिस गौसगंज स्थित खेत में पहुंची और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 200 लीटर शराब बरामद की. इसके पश्चात टाउन थाना में पुलिस ने उनके खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है