22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली कांड मामले में महिला समेत दो आरोपित गिरफ्तार

एक देसी कट्टा, एक कारतूस एवं एक बाइक बरामदचांदी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला गांव में शनिवार की दोपहर हुई थी घटना

आरा.

चांदी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला गांव में शनिवार की दोपहर हुई फायरिंग मामले में चांदी थाना पुलिस ने महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला गांव से रविवार को की. इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अंगद यादव के घर से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया है.

इसके अलावे अंगद यादव की बाइक को भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार अभियुक्तों में चांदी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला निवासी अंगद यादव की पत्नी मंजू यादव एवं स्व.देवराज सिंह का पुत्र प्रदीप कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजन टोला गांव में पैसे के विवाद में स्व.भजन सिंह के 48 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह को गोली मार दी गयी थी. इसके बाद जख्मी संतोष कुमार सिंह के द्वारा चार नामजद अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त की पत्नी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अंगद यादव के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस एवं एक बाइक को जब्त कर ली. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुंजन टोला गांव निवासी स्व. भजन सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह के द्वारा दो वर्ष पूर्व गांव के ही अंगद यादव को 25 हजार कर्ज दिया गया था. इसे लेकर पंचायती भी हुई थी. पंचायती के दौरान कहा गया था कि जब तक अंगद यादव पैसा नहीं लौटता है, तो उसके खेत को संतोष कुमार सिंह अपने पास रखेंगे, लेकिन शनिवार की दोपहर अंगद यादव द्वारा खेत जोता जाने लगा, इसी बात पर जब संतोष कुमार सिंह ने मना किया, तो उसके द्वारा उन्हें गोली मार दी गयी. इसके बाद जख्मी संतोष कुमार सिंह द्वारा कुंजन टोला निवासी अंगद यादव, उसकी पत्नी मंजू देवी उसी गांव का निवासी उसका दोस्त अर्जुन यादव एवं प्रदीप कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel