आरा.
टाउन थाना पुलिस की टीम ने गौसगंज मुहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 32.28 ग्राम हेरोइन, 14600 नकद एवं दो मोबाइल बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गुरुवार को दी. गिरफ्तार तस्करों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मुहल्ला निवासी कमलेश माली की पत्नी सोनामती देवी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमाल गांव निवासी विश्वनाथ माली का पुत्र धीरज कुमार हैं. एसपी ने बताया कि 15 मई को आरा नगर थानान्तर्गत गौसगंज में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष, थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा 32.28 ग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ, 14 हजार 6 सौ रुपये नकद एवं 2 मोबाइल के साथ 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध आरा नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है