पीरो.
हसनबाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव स्थित एक घर से दो कट्टा और 22 कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक शौखिन सिंह सभा यादव का भाई बताया जाता है. जबकि दूसरा संतोष सिंह पचरुखिया गांव का निवासी है.हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने इनरपतपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के क्रम में पुलिस ने शौखिन सिंह और संतोष सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से दो कट्टा और 22 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है