संदेश.
स्थानीय पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक तथा आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को अलग-अलग दो जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अखगांव सरीपुर घाट पर लूटकांड में शामिल एक आरोपित को बड़हरा थाना के केशोपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव से आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू घाट संख्या 9 पर लगभग एक लाख 50 हजार की लूट की गयी थी, जिसमें आरोपित बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के रहने वाला कारिया सिंह उर्फ विशाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना कांड संख्या 56/25 के आर्म्स एक्ट के आरोपित अखगांव निवासी डबलू कुमार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है