गड़हनी.
खुद का किडनैपिंग का साजिश रचने वाला अपने मित्र के साथ पीरो रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ है. गड़हनी थाने में आवेदन के बाद पुलिस ने किडनैपिंग मामले का खुलासा मोबाइल के द्वारा किया. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहुली गांव निवासी अनिल कुमार के द्वारा आवेदन देकर किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया गया था.आवेदन के आधार पर मोबाइल का लोकेशन निकाला गया, जिसके आधार पर पीरो रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी से राजेंद्र मंडल का पुत्र गोविंद कुमार 28 वर्ष जो पेड से बंधा हुआ था को मुक्त कराया गया. साथ ही उसके मित्र जो किडनैपर का रोल किया था, उसको गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून को गोविंद पटना से अपने घर पत्नी बबीता को फोन कर बताया कि पटना से थोड़ी देर में हाजीपुर पहुंच जाऊंगा, लेकिन दो दिन रात बितने के बाद भी घर नहीं पहुंचा. घर वाले मोबाइल पर बार-बार फोन लगाते रहे कभी फोन बंद तो कभी खुला मिलता. वहीं, गोविंद का मित्र रोहतास जिला के दावथ थाना के परमानपुर गांव निवासी अशोक तिवारी का पुत्र रजनीश तिवारी जो किडनैपर का रोल किया था द्वारा फोन पर घरवालों से 60 हजार फिरौती की मांग की जा रही थी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने का धमकी दी जा रही थी. रजनीश के द्वारा झूठा नाटक कर एक झाड़ी में गोविंद को बांध कर वीडियो बनाया था और उसके घर वालों के पास भेज दिया था. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया और कोर्ट में अर्जी देकर रिमांड पर लेने के लिए आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है