आरा.
12295 संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को चेनपुलिंग कर भागने के दौरान एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने सर्च किया, तो उसके बैग से शराब बरामद हुई. आरपीएफ ने उक्त आरोपित को कानूनी प्रक्रिया के लिए रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ की टीम आरा जंक्शन पर गश्त कर रही थी, तभी बिना वजह ट्रेन को चेनपुलिंग कर दिया गया. पुलिस ने चेनपुलिंग के आरोपित को धर दबोचा गया. उसके पास से बरामद बैग को चेक करने पर उसके अंदर से कुल 48 पैकेक टेट्रा पैक शराब बरामद हुई. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रोहित प्रसाद पता मढ़ौरा जिला सारण बताया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है