कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ चार शराब तस्करों को रंगेहाथ दबोच कर जेल भेज दिया. इस संबंध में चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जलपुरा गांव के कुछ लोग अवैध रूप से देसी शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जलपुरा में छापेमारी की, जहां से चार आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बद्री कुमार (पिता जयकुमार राम), विजय पासवान (पिता स्वर्गीय भोला पासवान), बेजू राम (पिता फगू राम) और बुचन मुसहर (पिता रामजी मुसहर) सभी निवासी जलपुरा, थाना चांदी के रूप में की गयी है. चारों के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है