बड़हरा.
स्थानीय थाना पुलिस ने सिरिसिया गंगा नदी घाट से छह लग्जरी कारों से 5028 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 40700 रुपये नकदी एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में एक तस्कर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव निवासी आकाश कुमार गुप्ता है. जबकि चार शराब तस्कर पटना जिले के पटना सिटी के काठकपुर निवासी अश्वनी कुमार के पास से 10300 रुपये, कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी सोनू दीक्षित के पास से 5500 रुपये व निक्की कुमार के पास से 24900 रुपये, इंद्रपुरी पटना निवासी अजय कुमार सिंह शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार सुबह करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर सिरिसिया गंगा नदी घाट पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने एक कार को आते देखा. जब उसे रोकने का इशारा किया. वाहन को तेजी से भगाने लगा. सामने खड़ी बाइक में ठोकर मारते हुए पुलिस बल पर जान से मारने के नियत से चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने लगा. पुलिस ने वाहन को रोकने के लिए दो हवाई फायरिंग की. इसके बावजूद वाहन को नहीं रोका. पुलिस ने दो गोली कार के चक्का का निशाना बनाते हुए फायर की. टायर में गोली लगने से वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे चली गयी. उसी दौरान दो आदमी आकाश व अजय वाहन से उतरकर भागने लगा. पुलिस खदेड़कर पकड़ लिया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने सिरिसिया नदी घाट पर पहुंची, जहां पांच कार पर शराब लदा जा रहा थी, जहां करीब 12-13 की संख्या में लोग दिखे. पुलिस ने अश्वनी, निक्की व सोनू को पकड़ लिया. अंधेरे का लाभ लेकर अन्य फरार हो गये. पकड़े गये छह वाहनों से 750 एमएल के 152 बोतल, 180 एमएल के 4875 पीस टेट्रापैक विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सभी पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है