सहार.
चौरी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पांच शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुरहारा निवासी स्व हीरालाल के पुत्र जितेंद्र कुमार, भुअर राम के पुत्र जयनाथ राम, आठपा निवासी जुगती राम के पुत्र संजय कुमार राम, गुप्तेश्वर राम के पुत्र उमाशंकर राम तथा हरपुर लख निवासी हृदयानंद सिंह के पुत्र रोहित कुमार शराब पीकर हो हंगामा कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है