सहार.
चौरी पुलिस ने भीकमपुर से एक आरोपित को बारात में मारपीट एवं फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भीकमपुर में बराव गांव से बारात आयी थी, जिसमें नोंकझोंक के दौरान मारपीट एवं फायरिंग की गयी थी, जिसमें लड़का पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये थे. इसमें बराव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शिवजी सिंह के द्वारा चौरी थाने में मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने भीकमपुर निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है