पीराे.
पीरो थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर लहराबाद गांव में छापेमारी की. इस दौरान अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक देसी पिस्टल, 14 कारतूस एवं 2 मैगजीन बरामद किया. गिरफ्तार पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी नंद कुमार सिंह का पुत्र वरुण कुमार सिंह है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की लहराबाद गांव एक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध हथियार एवं कारतूस छुपा रखा है. सूचना के सत्यापन उपरांत पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम लहराबाद गांव में छापेमारी की, जहां हथियार व कारतूस के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में पीरो थाने में गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित वरुण कुमार सिंह वर्ष 2011 में लूट व हत्या के मामले में भी आरोपित रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है