बिहिया.
बिहिया पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से स्कॉर्पियो सवारों द्वारा वसूली की सूचना पर की गयी छापेमारी के दौरान वाहन सवार मौके से फरार हो गये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बिहिया चौरास्ता पर स्कॉर्पियो वाहन पर सवार कुछ लोग बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो सवार फरार हो गये जबकि वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले को लेकर स्कॉर्पियो वाहन के मालिक समेत 5 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है