आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में बुधवार की सुबह दहेज के लिए एक नव विवाहिता की गले में फांसी लगाकर हत्या कर देने की बात सामने आयी है. मृतका के गर्दन पर वी के आकार का निशान पाया गया है. वहीं मायकेवालों द्वारा ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी अभिषेक कुमार की 20 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी है. इधर, शाहपुर थाना क्षेत्र के देवाईच कुंडी गांव निवासी मृतका के पिता शिव कुमार चौधरी ने बताया उन्होंने अपनी पुत्री रूबी कुमारी की शादी इसी वर्ष पांच मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी श्याम बाबू महतो के पुत्र अभिषेक कुमार के साथ की थी. तिलक में ससुरालवालों को उपहार स्वरूप नकद एवं बाइक दी थी. शादी कुछ दिन ही बीत जाने के बाद उसका पति व ससुराल वालों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी. उन्होंने ससुराल वालों की मांगों को पूरा करने में अपनी असमर्थता जतायी, जिसके कारण ससुरालवालों द्वारा उनकी बेटी के साथ बराबर मारपीट की जाती थी. उन्होंने बताया कि 25 मई को वह अपने मायके देवाइच कुंडी आयी थी. 29 मई को उसका पति विदाई कर वापस ससुराल बरौली ले गया था. मंगलवार की शाम अंतिम बार उन्होंने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी. इस दौरान उसने बोला था कि सब कुछ ठीक है पापा. बुधवार की सुबह उसके ससुराल के एक अन्य ग्रामीण द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गई कि आपकी बेटी की तबीयत काफी सीरियस है, जिसके बाद उन्होंने उसके पति व ससुराल वालों पर कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. आधे घंटे बीत जाने के बाद उनके दामाद ने फोन कर उनसे कहा कि पिताजी आप चले आइए. आपकी बेटी की तबीयत काफी सीरियस है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल बरौली गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी है और ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़ी थी. उसके परिवार में मां बबीता देवी व दो भाई विकास, छोटू एवं एक बहन पिंकी कुमारी है. घटना के बाद मित्रता के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है