आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में एक माह पूर्व करेंट से झुलसे किशोर की मौत हो गयी. इलाज के दौरान वह सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव वार्ड नंबर-4 निवासी अनिल तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. वह पांचवीं कक्षा का छात्र था. इधर, मृतक के परिजन सुनील पांडेय ने बताया कि बीते 27 मई की सुबह करेंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया था. उसे इलाज के शाहपुर से सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजन द्वारा उसे पटना नहीं ले जाकर आरा के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया था. इसके बाद परिजन उसे पीएमसीएच ले गये थे. वहां से इलाज के बाद वापस सदर अस्पताल ले आये थे. करेंट की चपेट में आने से उसका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया था और उसमें इंफेक्शन हो जाने के कारण सदर अस्पताल में ही 18 जून को ऑपरेशन कर उसके हाथ को काट अलग कर दिया गया था. इसी बीच इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसने सर्जिकल वार्ड में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि किशोर अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां नीरजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है