आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव स्थित बगीचे में एक दिव्यांग व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. मृतक का जीभ मुंह से आधा बाहर निकला हुआ पाया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक बहोरानपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव वार्ड नंबर-2 निवासी रवि रंजन यादव का 35 वर्षीय पुत्र छोटका यादव है. वह दोनों पैरों से दिव्यांग था एवं व्हीलचेयर के सहारे इधर-उधर आता-जाता था. इधर, मृतक के चचेरे भाई मुन्ना यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह घर से व्हीलचेयर पर बैठकर बगीचा घूमने के लिए निकला था. रात में करीब साढ़े दस जब भतीजे ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो उन्होंने बोला कि कि मैं घर आ रहा हूं, लेकिन वह रात में वापस घर नहीं लौटे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग बगीचे की तरफ गये, तो उन्होंने देखा कि वह बगीचे में जामुन के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में व्हीलचेयर बैठा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई मुन्ना यादव ने उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है. साथ उन्होंने अपने दिव्यांग चचेरे भाई का गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है. हालांकि दिव्यांग व्यक्ति की हत्या किसने और क्यों की? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां व दो भाई पिंटू यादव, त्रिलोकी यादव एवं एक बहन दुर्गावती देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है