आरा/उदवंतनगर.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम कार ने पोस्टमास्टर को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया. उधर घटना के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीण शव को सदर अस्पताल से वापस गांव ले आये एवं मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ रोड को जाम कर दिया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश एवं सीओ वहां पहुंचे. सीओ के द्वारा मुआवजे को तत्काल देने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया. तब जाकर परिचालन शुरू हो सका. वहीं, सीइओ द्वारा परिवार लाभ राशि अंतर्गत 20 हजार रुपये नकद दिया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व. समय दयाल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र देव नारायण चौधरी है. वह पोस्ट मास्टर थे. वर्तमान में संदेश प्रखंड के मनियछ गांव स्थित उप डाकघर घर में कार्यरत थे. इधर, मृतक के भतीजे संजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव से निकल कर बाजार की ओर जा रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर थे. वह इससे पहले बेलाउर गांव स्थित उप डाकघर में कार्यरत थे. डेढ़ वर्ष पूर्व ही उनका ट्रांसफर संदेश प्रखंड के मनीयछ गांव स्थित उप डाकघर में हुआ था. उनके परिवार में पत्नी माया देवी व पांच पुत्री गुड़िया कुमारी, मीरा कुमारी, अंतिमा कुमारी, संध्या कुमारी एवं पूजा कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी माया देवी में परिवार के सभी सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है