जगदीशपुर. नगर के राजा के पोखरा के पास स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल जोहा (बकरीद) की नमाज अदा की और देश में अमन चैन और परिवार की सलामती की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद पर्व की बधाई दी गयी. बकरीद की नमाज अदा करने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से ही ईदगाह पहुंचना शुरू कर दिये थे. बकरीद पर्व को लेकर नगर पंचायत द्वारा नगर की साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया था. साथ ही राजा के तालाब में ब्रैकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी. जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर में बकरीद पर्व को लेकर प्रमुख जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. जगदीशपुर नगर के राजा के पोखरा ईदगाह पहुंच कर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बीडीओ क्रांति कुमार, सीओ विश्वजीत निलंकार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, कनीय अभियंता रौशन पांडेय व थाने की पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. वहीं विधायक राम विशुन सिंह लोहिया सहित अन्य नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. विधायक ने सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों को ईद उल अजहा (बकरीद) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. पीरो में उल्लास के साथ मना बकरीद का त्योहार पीरो. त्याग, समर्पण व बलिदान के प्रतीक त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) पीरो अनुमंडल क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर मुल्क में अमन व तरक्की की दुआ की. नमाज के पश्चात लोगों ने अपने सगे संबंधियों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों को त्योहार की मुबारकबाद दी. पीरो नगर के जामा मस्जिद, भागलपुर मस्जिद, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, इब्राहिमपुर मस्जिद, मिल्की मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों के आसपास इस दौरान मेले जैसा नजारा दिखा. यहां बड़ी तादाद में बच्चे, बूढ़े, नौजवान रंग बिरंगे परिधानों में नमाज अदा करने के लिए जुटे थे. इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था. बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए यहां गुब्बारे, खिलौने व मिठाइयों की दुकानें सजी थी. जहां उत्साहित बच्चों ने मनपसंद खिलौने व मिठाइयों की खरीददारी कर त्योहार का आनंद उठाया. इस मौके पर परम्परानुसार अधिकांश मुस्लिम परिवारों में बकरों की कुर्बानी दी गयी. पूरे दिन लोगों के एक दूसरे से मिलने व खाने- खिलाने का दौर चलता रहा. मौके पर पीरो एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम के अलावा दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को त्योहार का मुबारकबाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है