आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने संत श्री बरहना महिला महाविद्यालय, जगदीशपुर के शासी निकाय/तदर्थ समिति में शेष अवधि के लिए प्रो. डॉ. रमेश सिंह को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह सचिव नामित किया है. यह निर्णय कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देशानुसार लिया गया है. प्रो. सिंह का नामांकन आगामी 31 मई तक के लिए किया गया है, जो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि को ध्यान में रखते हुए है. इससे पूर्व 27 जनवरी को भी डॉ. रमेश सिंह को उक्त पद के लिए मनोनीत किया गया था, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्णय में संशोधन करना पड़ा था. अब उन्हें पुनः नामित कर दिया गया है. यह नामांकन बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (अद्यतन संशोधित) की धारा 60.1 (III) के अंतर्गत शासी निकाय/तदर्थ समिति के नियमानुसार किया गया है. कुलपति द्वारा यह कदम महाविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों को नियमित रूप से संचालित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि संस्थान की गतिविधियां बाधित न हों और छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा मिलती रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है