27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनाही स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाएं बहाल करने को लेकर दिया धरना

दानापुर रेल मंडल के बनाही रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन पर पेयजल, शौचालय आदि यात्री सुविधाओं को बहाल करने को लेकर शनिवार को बनाही स्टेशन पर धरना दिया गया.

बिहिया. दानापुर रेल मंडल के बनाही रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन पर पेयजल, शौचालय आदि यात्री सुविधाओं को बहाल करने को लेकर शनिवार को बनाही स्टेशन पर धरना दिया गया. रेल यात्री कल्याण समिति बनाही द्वारा आयोजित धरना की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने तथा संचालन साजिद खान ने किया. दस सूत्री मांगों के समर्थन में किये गये धरना में कोरोना काल में बंद किये गये एक्सप्रेस ट्रेनों को पुनः चलाने व फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पुनः बनाही स्टेशन पर करने, विभूति एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस का बनाही स्टेशन पर ठहराव देने, आरक्षण काउण्टर खोलने, बंद पड़े रेल फाटक 57सी को पुनः खोलने एवं वहां से टिकट काउण्टर तक आने-जाने का रास्ता बनाये जाने, जर्जर प्लेटफार्म का कायाकल्प करने, प्लेटफार्मों पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड, यात्रियों को बैठने के लिए व्यवस्था बनाये जाने समेत अन्य मांगें शामिल रही. धरना के दौरान स्थानीय लोगों ने बनाही स्टेशन की दुर्दशा के लिए रेल अधिकारियों के प्रति आक्रोश जाहिर किया तथा ट्रेन ठहराव व व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग की. धरना के दौरान धरनार्थियों द्वारा अपनी मांगों से संबंधित रेल महाप्रबंधक हाजीपुर को संबोधित किया हुआ एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा गया. धरना में साजिद खान, मो तनवीर खान, मो सोहराब खान, मो नेयाज खान, मो सरफराज खान, मो रकीब, मो गुड्डु, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो जुबेर खान, पूर्व मुखिया मुराद हुसैन समेत दर्जनों लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel