22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो के खेल मैदान में जलजमाव, खिलाड़ियों को परेशानी

जलजमाव के कारण नहीं खेल पा रहे बच्चे

पीरो.

अनुमंडल मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान (पड़ाव मैदान) जलजमाव से पूरी तरह बदतर स्थिति में है. खेल मैदान में जलजमाव के कारण नगर क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैया के कारण पड़ाव मैदान की बदतर स्थिति को लेकर युवाओं और बच्चों में मायूसी है.

पीरो नगर क्षेत्र में इकलौता है यह खेल मैदान

बता दें कि पीरो नगर क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के खेलने के लिए पड़ाव मैदान ही एकमात्र खेल मैदान है. वर्षों से इस खेल मैदान की बदतर स्थिति में सुधार की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में इस मैदान की हालत सुधारने के लिए कुछ योजनाएं भी क्रियान्वित की गयी, लेकिन उक्त योजनाएं इस खेल मैदान की हालत सुधारने के लिए नाकाफी साबित हुए. प्रशासनिक और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैए के कारण हर वर्ष पूरे बारिश के मौसम में यह खेल मैदान पूरी तरह बेकार हो जाता है.

पूर्व स्थानीय सांसद ने पड़ाव के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास, पर नहीं हुआ काम

गत मार्च 2024 में तत्कालीन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने इस खेल मैदान (पड़ाव मैदान) के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया था. शिलान्यास समारोह में यह घोषणा की गई थी कि पड़ाव मैदान में पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से करीब 3.33 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी और पूरे खेल मैदान को स्टेडियम का रूप दिया जायेगा, लेकिन आरके सिंह के लोकसभा का चुनाव हारने के बाद यह योजना शायद ठंडे बस्ते में चली गई है. स्थानीय निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी पड़ाव मैदान के कायाकल्प की बाते लगातार की जाती रही है. लेकिन अब तक पड़ाव मैदान के सौंदर्यीकरण के दावे खोखले ही साबित हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel