23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का शुरू किया परिचालन

ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे ने तीन जोड़ी नयी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है, वहीं दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

आरा. ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने तीन जोड़ी नयी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है, वहीं दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इसकी जानकारी रेलवे के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी.

साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन (09457/09458) :

यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, टुंडला, जयपुर व अजमेर होते हुए चलेगी. गाड़ी संख्या 09457 साबरमती-पटना स्पेशल 04, 11, 18 और 25 जून 2025 (बुधवार) को साबरमती से शाम 6.10 बजे खुलेगी और गुरुवार को रात 11.56 बजे आरा होते हुए शुक्रवार तड़के 1.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09458 पटना-साबरमती स्पेशल 06, 13, 20 और 27 जून (शुक्रवार) को सुबह 4.30 बजे पटना से खुलकर 5.20 बजे आरा, 6.20 बजे बक्सर, 8.40 बजे डीडीयू, फिर जयपुर और अजमेर होते हुए शनिवार को दोपहर 2.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (03043/03044) :

यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी होते हुए चलेगी. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 07, 14, 21 और 28 जून (शनिवार) को रात 11.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 4.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 08, 15, 22 और 29 जून (रविवार) को शाम 5.30 बजे रक्सौल से चलकर सोमवार को सुबह 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल (04606/04605) :

यह ट्रेन हाजीपुर, बरौनी और कटिहार होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 06 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी. वहीं गाड़ी संख्या 04605 गुवाहाटी से 09 जून से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक रेलवे पोर्टल या हेल्पलाइन का उपयोग करें. रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल

यह ट्रेन भागलपुर, किउल, नवादा, गया और डीडीयू होते हुए चलेगी. गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन से 02, 09, 16, 23 और 30 जून (सोमवार) को सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 01 जुलाई को दोपहर 3.45 मालदा टाउन पहुंचेगी.

उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल (09623/09624) :

यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, टुंडला, प्रयागराज, डीडीयू, पटना, हाजीपुर, बरौनी और कटिहार होते हुए चलेगी. गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी से 03 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09624 फारबिसगंज से 05 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel