आरा. सर्किट हाउस में लोकजनशक्ति पार्टी (रा) के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री पद्म भूषण रामविलास पासवान जी की 79वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन लोक जनशक्ति (रा) के प्रदेश महासचिव सह भोजपुर जिला के प्रभारी पंकज पासवान ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. संचालन छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने किया. मौके पर पंकज पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान समाजवाद के प्रखर प्रहरी एवं राजनैतिक आंदोलन के अग्रदूत थे. उन्होंने समाज के हर वर्ग के वंचित लोगों के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया करते थे. उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा पत्र में उल्लेख किये थे कि उच्ची जाति के गरीब लोगों को 10% आरक्षण की व्यवस्था हो. उन्होंने दलित, पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने की मांग करते थे. अध्यक्षीय भाषण में राजेश्वर पासवान ने कहा कि श्रद्धेय रामविलास पासवान जी अपने मंत्रित्व काल में चाहे वो किसी भी विभाग के मंत्री हों, उलेखनीय कार्य किये थे. वे द्वितीय अंबेडकर थे. उन्होंने 1989 में विश्व नाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में श्रम एवं कल्याण मंत्री बनाये गये थे. उन्होंने कल्याण मंत्री के रूप में अनुसूचित जाति एक्ट के कानून बनवाये थे. रामविलास जी अब दुनिया में नही रहे, लेकिन उनके पुत्र चिराग पासवान उनके अधूरे सपनों का साकार करेंगे. प्रदेश सचिव सुरेंद्र आजाद ने कहा कि रेल मंत्री के रूप में 95 हजार केजुअल मजदूर को स्थायी रूप से करने के काम किये थे. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रो विजय सिंह मुखिया ने कहा कि 1969 में उनको एक साथ दो खुशियां मिली थी. एक आरक्षी उपाधीक्षक की नौकरी की नियुक्ति पत्र तथा दूसरा अलौली विधानसभा क्षेत्र से सोशलिस्ट पार्टी के टिकट. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया ने कहा कि श्रद्धेय रामविलास पासवान जी ने रेल मंत्री थे, तो सबसे निम्न श्रेणी के कुली लोगों को रेलवे पास तथा रहने के लिए विश्राम गृह बनवाने के कानून बनवाये थे. समारोह को संबोधित करने वाले लोगों में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष पासवान श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, महिला प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बबिता चौधरी, संसदीय बोर्ड के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संजय पासवान, जिला मीडिया प्रभारी संजू पासवान, विमलेश जी, केडी पासवान, मनीष बुचुली रामलायक सिंह, कमलेश गुप्ता, राकेश उपाध्याय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है