आरा.
करनामेपुर थाना क्षेत्र के भैसहां गांव में गुरुवार की सुबह कर्ज का पैसा चुकाने के दबाव में एक महिला ने विषपान कर लिया. इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के भैसहां गांव निवासी अखिलेश राम की पत्नी अनु कुमारी है. इधर, अनु कुमारी ने बताया कि उसने अपने गोल ब्लेडर स्टोन के ऑपरेशन कराने को लेकर 30 हजार रुपये का लोन लिया था. उसमें 15 हजार रुपये भर दिये हैं. शेष 15 हजार रुपये देना है. इसी बात को लेकर उसके पड़ोसी से नोंकझोंक हुई. जिसके बाद उसने अपने पति को मोबाइल से फोन कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उनके बीच थोड़ी कहा-सुनी हुई, जिसको लेकर महिला ने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. बताया जाता है कि महिला का पति बेंगलुरु में रहकर वेल्डिंग का काम करता है. अनु कुमारी ने आठ वर्ष पूर्व अखिलेश राम से कोर्ट मैरेज की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है