आरा.
धरहरा और पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत सभी फीडरों से आज बुधवार की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसे लेकर सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण कार्य में बिहारी मिल मोड़ एवं पुखराज लॉज के पास 33 हजार के लाइन एवं अंडरग्राउंड केबल में काम किया जायेगा. साथ ही इस दौरान फीडर में जंपर के मजबूती का कार्य भी किया जायेगा. वहीं डालों की छटाई भी की जायेगी. इसलिए बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजलीमोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र,विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड , मीराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, आरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आस पास के क्षेत्र, सिंडिगेट, शीशमहल चौक,बघउतपुर एवं आनंद नगर,सपना सिनेमा रोड,नेहरू नगर,श्री टोला,बस स्टैंड,रस्सीबागान, जवाहर टोला, शिवपुर, करमन टोला , नवादा, मठिया, महादेवा रोड, जेल रोड , चरखंबा गली, सपना सिनेमा रोड , सदर हॉस्पिटल , पी मेहरा रोड , मिल रोड के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है