आरा.
आरा शहर के नवादा इलाके में नगर निगम द्वारा सोमवार को बंदर पकड़ने का अभियान सातवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान काफी संख्या में बंदरों को पकड़ा गया. नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने बताया कि स्थानीय लोगों के निवेदन पर बंदरों को पकड़ने का अभियान नगर निगम द्वारा लगातार चलाया जा रहा है. इस दौरान अब तक सौ से अधिक बंदर पकड़े गये. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पकड़े गये बंदरों को भभुआ (कैमूर) के जंगल में छोड़ा जायेगा, ताकि वे जंगलों में आराम से रह सकें. उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि आरा शहर के नवादा, बंधन टोला, करमन टोला, मील रोड, हरी जी हाता समेत अन्य इलाकों में बंदरों के आतंक से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. आलम यह है कि लोगों को अपने घरों में रखे सामानों को बचाने के लिए कई उपाय करने पड़ते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है