23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में की गयी समीक्षात्मक बैठक

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने शाहपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी.

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने शाहपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, 15वां वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति की जांच की गयी. उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर को निर्देशित किया कि वे सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत लंबित मामलों का निपटारा आगामी दो दिनों के भीतर नियमानुसार सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने हेतु सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करें तथा लाभुकों को प्रोत्साहित कर समय पर कार्य पूर्ण कराये. प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे आवास पर्यवेक्षकों एवं सहायकों के साथ नियमित समीक्षा करें और सभी लंबित आवासों का शीघ्रातिशीघ्र समापन सुनिश्चित करें. समीक्षा के उपरांत सरना पंचायत के डब्ल्यूपीयू (विकास परियोजना इकाई) का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही सहजौली पंचायत के खेल मैदान और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का भी भौतिक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर निदेशक, एनइपी, प्रखंड विकास पदा धिकारी, अंचलाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. जिला जनता दरबार में 53 लोगों की सुनी गयी समस्याएं आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में 53 लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel