बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत ग्राम सेमरा में बिहार सरकार के मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद संजय गांधी के सौजन्य से विधान पार्षद राधाचरण साह के विकास निधि से पुस्तकालय, वाचनालय एवं बाल क्रीडा क्षेत्र का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य क्षेत्र का अवलोकन जनता दल यूनाइटेड महानगर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने किया. साथ में बड़हरा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल , जदयू नगर से रवीन्द्र चौधरी, राजू कुमार शर्मा, जीतेंद्र चन्द्रवंशी, सुधीर कुमार सिंह थे. निर्माण स्थल के समीप कुछ राजद एवं माले समर्थित लोग कार्य अवरुद्ध करने हेतु धरना पर बैठे हुए थे. गांव की आम जनता काफी उत्साह के साथ संजय गांधी की प्रशंसा करते हुए मिले. इस मौके पर आरा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है