आरा/अगिआंव. आरा-अरवल मार्ग पर पवना थाना क्षेत्र के अगिआंव चौक के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में जख्मी दसवीं के छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. शनिवार की सुबह लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मार्ग को अगिआंव चौक के समीप जाम कर दिया. जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों द्वारा करीब साढ़े पांच घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद व जल्द मुआवजा मिलने का आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटवाया. बताया जाता है कि गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी भानु प्रताप सिंह का 17 वर्षीय पुत्र नीलू कुमार अपने दोस्त रोहित कुमार एवं गुलशन कुमार के साथ बाइक से समोसा खाने के लिए पवना बाजार जा रहा था. उसी बीच पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव देहाड़ी टोला के समीप उसके दोस्त गुलशन एवं रोहित बाइक से उतरकर पानी पीने के लिए चापाकल पर गए थे. जबकि नीलू कुमार सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है