27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा स्टेशन से पांच मोबाइल के साथ तीन युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के आदेशानुसार निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा के नेतृत्व में सउनि शिव शंकर आरक्षी इंद्रदेव तथा आरक्षी कन्हैया कुमार रेसुब पोस्ट आरा द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत असामाजिक तत्वों पर निगरानी व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर किया गश्त

आरा. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के आदेशानुसार निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा के नेतृत्व में सउनि शिव शंकर आरक्षी इंद्रदेव तथा आरक्षी कन्हैया कुमार रेसुब पोस्ट आरा द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत असामाजिक तत्वों पर निगरानी व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. चेकिंग के क्रम में करीब 3:10 बजे जब रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफॉर्म संख्या-02/03 पर पश्चिमी छोर की तरफ बढ़ रहे बल को अपनी ओर आते देखकर पूर्वी छोर पर स्थित के नीचे पहुंचे तो संदिग्धावस्था में खड़ा व्यक्ति तेजी से भागने लगा. संदेह होने पर भाग रहे व्यक्ति को साथ के बल के सहयोग से वहीं घेर लिया गया तथा उसका नाम व पता पूछने पर नाम अमरजीत कुमार, पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह, ग्राम अख्तियारपुर वार्ड नंबर 10, थाना महुआ, जिला वैशाली बताया. भागने का कारण पूछने पर इधर-उधर की बात बताने लगा. बाद सख्ती से पूछने पर बताया कि किसी अज्ञात रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर के भाग रहा था. तलाशी लेने पर उसके पास से उजला रंग का सैमसंग कंपनी का एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद बल के सदस्यों के साथ प्लेटफार्म संख्या 01 पर गश्ती के क्रम में विभूति एक्सप्रेस के कोच संख्या S-1 से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे. पकड़कर पूछताछ करने पर अपनी पहचान अक्षय कुमार, पिता हीरालाल भट्ट, ग्राम जज बाजार, बिहिया वार्ड नंबर 10, थाना बिहिया बताया. तलाशी में उसके पास से ब्लू रंग का रेडमी कंपनी का एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुआ. जबकि दूसरा व्यक्ति रवि कुमार, पिता अशोक कुमार गुप्ता, ग्राम-जज बाजार, बिहिया वार्ड नंबर 10, थाना बिहिया के पास से तीन मोबाइल बरामद हुआ. पकड़े गये तीनों व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही वास्ते थानाध्यक्ष जीआरपी आरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel