शाहपुर.
गंगानदी के तट पर बसे प्रखंड का जवइनिया गांव कटाव से बुरी तरह प्रभावित है. भाजपा युवा नेता इ राकेश विशेश्वर ओझा ने बाढ़ के कटाव प्रभावित गांव का दौरा किया. पिछले कई वर्षों से कटाव की समस्या ने गांव की स्थिति को दयनीय बना दिया है. गांव की जनता लगातार पलायन करने को बेबस है. गांव में जो लोग हैं वो भी डर के साये में हैं. सरकार से जो पैसा गांव में ठोकर निर्माण के लिए आया वो अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है. राकेश ओझा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जवइनिया को बचाने के लिए विशेष पैकेज की मांग करूंगा. जवइनिया गांव को किसी भी कीमत पर बचाना मेरा लक्ष्य है. गंगा नदी में तेज बहाव के कारण कटाव जारी है, जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है