23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : गैंगरेप और हत्या के मामले में दूसरा आरोपित गिरफ्तार

करीब दस दिन पूर्व हसनबाजार स्थित एक निजी लाइब्रेरी में पढ़ने गई एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को विकास कुमार नामक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पीरो. करीब दस दिन पूर्व हसनबाजार स्थित एक निजी लाइब्रेरी में पढ़ने गई एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को विकास कुमार नामक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. विकास कुमार हसनबाजार के कातर गांव का निवासी है. से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस डीसी कुमार नामक एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि गत 22 मई को थाना क्षेत्र के तेतरडीह निवासी उक्त छात्र पढ़ाई करने के लिए हसनबाजार स्थित निजी लाइब्रेरी में गयी थी. इसी दौरान आरोपियों ने उक्त छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद कथित तौर पर छात्रा को जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने में देरी और मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया जाना आम लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

हत्या के प्रयास मामले में आरोपित बाप-बेटा गिरफ्तार

आरा. नवादा थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में आरोपित बाप-बेटा को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव स्थित उनके घर से रविवार की रात की. गिरफ्तार आरोपितों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी राधामोहन सिंह एवं उनका पुत्र विकास सिंह उर्फ पहाड़ी है. बता दें कि इसी वर्ष 23 मई को चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी काशीनाथ सिंह के पुत्र विनीत कुमार सिंह नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड अपने रिश्तेदार के घर बारात में आए थे. वापस लौटने के क्रम में जगजीवन कॉलेज के पास ओवरटेक करने के विवाद को में मारपीट हुई थी. जिसके बाद विनीत कुमार सिंह द्वारा अपने चाचा राधामोहन सिंह व चचेरे भाई विकास सिंह उर्फ पहाड़ी सहित तीन नामजद एवं दस-पन्द्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी थी.

उसी समय से दोनों बाप-बेटे फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel