28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने स्वर्ण व्यापारी से हथियार के बल पर पांच लाख का सोना लूटा

गीधा थाना क्षेत्र के गीधा फ्लाइओवर की घटनामंगलवार की घटना बुधवार को एफआइआर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

कोईलवर

. पटना-बक्सर फोरलेन पर मंगलवार को गीधा थाना क्षेत्र के गीधा फ्लाइओवर पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यापारी के कनपट्टी में पिस्टल सटा उसके पास से 80 ग्राम सोने के पुराने जेवर और पैसे लूट लिये. लूटे गये गहने की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. बाद में पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह, गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा के साथ आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. हालांकि घटना के 24 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी बुधवार तक पुलिस के हाथ खाली थे. इधर घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी की ओर से बुधवार को गीधा थाने में आवेदन दिया गया है.

80 ग्राम सोना और रुपये लूटने का जिक्रदिये गये आवेदन में पीड़ित कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी जगत प्रसाद का पुत्र संतोष सागर ने बताया है कि वे एक जुलाई मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब कोईलवर स्थित अपने आभूषण दुकान सुहानी ज्वेलर्स से 80 ग्राम के करीब सोना के पुराने आभूषण लेकर आरा जा रहे थे. इसी बीच पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना के सामने स्थित फ्लाइओवर पर पीछे से आ रही एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर उनकी बाइक रोकी और उनके पास रहे सोने के आभूषणों को लूट लिया. साथ ही उनके पास रहे 1500 रुपये भी छीन लिया. लूटपाट के दौरान ही लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन कर सड़क पर पटक कर फोड़ दिया. डेढ़ महीने में एक ही जगह पर दूसरी घटनाउक्त लूटपाट की घटना से पहले विगत 20 मई को भी एक बाइक सवार से इसी जगह पर लूटपाट की घटना घटित हुई थी, जिसमे बाइक सवार लुटेरों ने बारात से लौट रहे बाइक सवार कुल्हड़िया निवासी अभिकेत कुमार सिंह और प्रदीप कुमार से दो मोबाइल,पर्स और पैसे की लूटपाट कर ली थी और गीधा मुसहरी की ओर भाग निकले थे. इस घटना के डेढ़ माह बीतने के बाद भी लुटेरे अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इधर गीधा थाना क्षेत्र के अतिव्यस्ततम पटना-बक्सर फोरलेन पर दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट के बाद लोगों में भय व्याप्त है. लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से एक ही जगह पर महीने भर में दो दो घटना घट जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस का इकबाल खतम हो गया है जिसका नतीजा है कि आये दिन क्षेत्र में लूटपाट,चोरी और छिनतई के साथ दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. फिलहाल पीड़ित ने गीधा थाने में आवेदन दिया है. इधर इस बाबत बात करते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार की दोपहर एक आभूषण व्यापारी से छिनतई और लूटपाट की घटना घटित हुई है .पीड़ित ने 80ग्राम सोने के आभूषण और पैसे की छिनतई की घटना का जिक्र करते हुए थाने में आवेदन दिया है .पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है.दो संदिग्ध बाइक सवार की पहचान की गयी है. जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel