27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाह फैलानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम को लेकर दिये कई जरूरी निर्देश

आरा.

मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक रूप से निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने पूर्ण सतर्कता बरतने और हर स्तर पर निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है.

ताजिया जुलूस में झंडा, परंपरागत हथियार, ढोल-नगाड़े और खेल प्रदर्शन होते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ब्रीफिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने, अफवाह फैलाने या नफरत का माहौल बनाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुए अफवाहों का त्वरित खंडन और नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा गया. ताजिया जुलूस के मार्गों का संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जायेगा. वहीं सभी जुलूसों की अनिवार्य वीडियोग्राफी करायी जायेगी और जुलूस के आगे-पीछे सुरक्षा स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया जाये. जिला नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस समेत एक चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति भी अनिवार्य की गयी है. नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों को पर्व के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाने, कर्बला स्थलों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं समाहरणालय परिसर में स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसका दूरभाष नंबर 06182-248702 है. ब्रीफिंग में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel