आरा.
संदेश थाना पुलिस ने पिछले माह देउआर गांव स्थित बालू के स्टॉक ऑफिस में हुए लूटकांड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र विशाल कुमार है. पुलिस के अनुसार वह अप्राथमिकी अभियुक्त है. उसे रविवार की शाम संदेश थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस ने 16 जुलाई को नामजद अभियुक्त शुभम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.उसके पूछताछ में इसका नाम आया था. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा दी गयी. बताया जाता है कि 29 जून की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा रोड स्थित देउआर गांव के पास बालू के स्टॉक ऑफिस से हथियार के बल पर 2 लाख 66 हजार रुपये की लूट की गयी थी. उस मामले में बालू स्टॉक के लाइसेंसी होल्डर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा निवासी सुधीर कुमार की ओर से दो नामजद सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी.उसमें थाना के बडीहा गांव निवासी कल्लू सिंह के पुत्र रोहित कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ध्रुव नारायण सिंह उर्फ धुपन सिंह के पुत्र शुभम कुमार को नामजद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है