27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर बूथ स्तर पर पहुंचे, भाजपा की जीत संभव नहीं : प्रभारी

गड़हनी में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला संपन्न

गड़हनी.

भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजित स्थानीय जानकी पैलेस में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी राम सागर राय, संचालन मंडल अध्यक्ष कुमार अरविंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष चंदन सोनी ने किया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू थे. कार्यशाला आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया गया.

इसमें गड़हनी, चरपोखरी व अगिआंव के सभी मंडल अध्यक्ष,नेता कार्यकर्ता सहित जिला व प्रदेश के कई नेता भी शामिल थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि अब समय नहीं है. सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर लग जाएं और बूथ स्तर तक पहुंचे. जबतक बूथ तक नही पहुचेंगे चुनाव नहीं जीत सकते. वहीं, विधानसभा प्रभारी रामसागर राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय, जिला महामंत्री संतोष चंद्रवंशी सहित कई नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जो बीत जीत गया ओ चुनाव जीत गया. इसलिए अप लोग प्रत्येक बूथ के मतदाताओं के पास जरूर पहुंचे. भाजपा का कुल मतदाता यदि घर से निकल कर बूथ तक पहुंच गया तो समझो कि चुनाव जीत गए. बूथ जीतो चुनाव जीतो के मंत्र पर अपलोग काम करे चुनाव जीतना पक्का है. इस मौके पर मंडल प्रभारी ध्रुप ठाकुर, प्रशांत मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रितेश रंजन, चरपोखरी मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, धनेश राय, अगिआंव मंडल अध्यक्ष कुंदन कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, रविन्द्र सिंह, लड्डू सिंह, अभिषेक विशेन, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, रामबाबू उर्फ साधु जी, बुधन जी, डब्बू बारी, माधुरी देवी, गोलू सिंह, सुदर्शन तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel