आरा.
भोजपुर जिला लिपिक सहायक संवर्ग गोप गुट के जिला संयोजक बीके शुक्ला के नेतृत्व में भोजपुर के सभी अंचल, प्रखंड, अनुमंडल व डीडीसी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के लिपिकों ने राज्य स्तरीय नेतृत्व के द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में तीन दिवसीय 25, 26 व 27 जून को काला बिल्ला कार्यक्रम के पहले दिन अपने- अपने कार्यालयों में कार्य किया और लंच समय में कार्यालय से बाहर निकल कर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की. काला बिल्ला कार्यक्रम में निर्मल कुमार, जाकिर हुसैन, प्रकाश जी, राकेश कुमार, रवींद्रनाथ, अमन सोनी, सतीश कुमार, नीरज कुमार, दिनेश राम, सूरज पंडित, अतुल कुमार, तुषार कुमार, पंकज लाल, प्रभाकर कुमार, कुश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने मुख्य मांग ग्रेड पे, प्रोन्नति, एमएसीपी सहित अन्य 10 सूत्री मांगों के लिए कार्यक्रम किया गया. 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार के सभी जिलाें में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट बिहार के नेतृत्वकारी साथी है. भोजपुर में कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने भी 10 सूत्री मांगों का समर्थन किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है