कोईलवर. रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके पास से 05.805 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि टीम का गठन कर कोईलवर रेलवे स्टेशन के आसपास दबिश दी गयी. पुलिस को देखते ही तस्कर धनडीहा की ओर भागने लगा, लेकिन टीम में शामिल जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से अंग्रेजी शराब के 750 मिली सिग्नेचर व्हिस्की की तीन, मैजिक मोमेंट की दो और रॉकफोर्ड रिजर्व फाइन रेयर व्हिस्की की दो बोतल के साथ रॉयल स्टैग व्हिस्की की 375 एमएल की एक और 08पीएम की 180 एमएल की एक पीस बोतल बरामद की गयी. तस्कर की पहचान कोईलवर नगर के वार्ड नंबर आठ चिकटोली निवासी मो आजाद के रूप में की गयी है.
पुलिस ने शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सहार. चौरी पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को सहार थाने की पुलिस के सहयोग से एकवारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार धंधेबाज दुलमचक निवासी विंकटेश राय का पुत्र लीलू राय है. इस पर चौरी थाने में लगभग 10 दिन पहले 130 लीटर विदेशी शराब बक्सर जिले से मंगाने की प्राथमिकी दर्ज थी. पुलिस ने शराब सप्लाइ देने आये बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस यादव और राजपुर थाने के सगरा निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र अविनाश यादव को कनपहरी से 130 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान लीलू राय के द्वारा शराब मंगाने की बात कही गयी थी. इसके बाद से लीलू राय फरार चल रहा था. सोमवार को सहार थाने की पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी चौरी के थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है