27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह देसी पिस्टल व 150 गोलियों की बड़ी खेप के साथ कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता आरोपित के पास से 12 मैगजीन, तीन पासबुक, दो मोबाइल और एक बाइक जब्तहथियार खरीद-बिक्री की तीन सहित चार कांडों में तस्कर की थी तलाश

आरा/अगिआंव.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव से पुलिस ने बुधवार की रात छह देसी पिस्टल और 150 गोलियों की बड़ी खेप के साथ कुख्यात हथियार तस्कर को पटना एसटीएफ और भोजपुर के अजीमाबाद थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर कमरियां गांव निवासी काशी महतो उर्फ काशीनाथ सिंह का पुत्र अमन उर्फ राजकुमार उर्फ राज कपूर है.

छापेमारी के दौरान उसके घर से छह देसी पिस्टल, 150 कारतूस,12 मैगजीन, दो मोबाइल और तीन पासबुक के साथ एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार तस्कर करीब 15 सालों से हथियार की खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा है. उसका कनेक्शन आरा के अलावे पटना, रोहतास और बक्सर जिले से भी जुड़ा है. उसके खिलाफ पूर्व से जिले के अजीमाबाद, गड़हनी और रोहतास के कच्छवां थाने में चार मामले दर्ज हैं. गड़हनी और कच्छवां थाने में दर्ज तीनों कांडों में वह फरार चल रहा था. वहीं, अजीमाबाद थाने में 2018 में दर्ज हथियार तस्करी के मामले में वह चार्जशीटेड भी है. एसपी मिस्टर राज की ओर से गुरुवार को गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी की जानकारी दी गयी.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई :

बताया जा रहा कि बुधवार की शाम एसटीएफ को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव में एक व्यक्ति के घर देसी पिस्टल और गोलियों की बड़ी खेप होने की सूचना मिली. एसटीएफ को यह भी सूचना मिली की हथियार की डिलीवरी होने वाली है. उस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ तुरंत अजीमाबाद पहुंची और पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से तस्कर अमन उर्फ राज कपूर के घर छापेमारी की. उस दौरान उसके घर से छह देसी पिस्टल, 150 कारतूस,12 मैगजीन, दो मोबाइल और तीन पासबुक बरामद किये गये. उसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस हथियार तस्कर के कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार की खेप कहां से मंगायी गयी और कहां डिलेवरी की जानी थी. उसके लिए पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ उसके मोबाइल की भी जांच कर रही है. छापेमारी में अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.

40 से 50 हजार में बेचता है पिस्टल :

अजीमाबाद थाने के कमरिया गांव निवासी अमन उर्फ राज कपूर उर्फ राजकुमार करीब 15 सालों से अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा है. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार वह दूसरे जिलों से पिस्टल और गोलियों सहित अन्य हथियार खरीदता है. उसके बाद 40 से 50 हजार में भोजपुर सहित आसपास के अपराधियों को बेच देता है. ऐसे में एसटीएफ अब उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है. बता दें कि मई 2023 में गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां के पास पुलिस द्वारा एसटीएफ की सूचना पर स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. पटना इलाके के रहने वाले गिरफ्तार दोनों द्वारा पूछताछ में अमन उर्फ राज कपूर से हथियार खरीदने की बात कही गयी थी. उस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी तरह जुलाई 2023 की शाम गड़हनी थाना भी क्षेत्र के धमनियां के समीप अवैध हथियार के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में तीनों की ओर से अमन उर्फ राज कपूर उर्फ राज कुमार से हथियार खरीदने की बात स्वीकार की गयी थी. उससे पहले दस अगस्त 2818 की रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव के पास से यूएस निर्मित नाइन एमएम की एक पिस्टल, 25 कारतूस और मैगजीन के साथ राज कपूर उर्फ राज कुमार को गिरफ्तार किया गया था. बीस रोज बाद उसके घर से भी काफी मात्रा में गोलियों के साथ अवैध हथियार बरामद किये गये थे. उस मामले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर, पुलिस के अनुसार अजीमाबाद में एक और गड़हनी थाना के दो मामले में फरार चल रहा था. इसे लेकर अजीमाबाद थाना पुलिस की ओर से इसी वर्ष फरवरी माह में उसके घर की कुर्की की गई थी. उसकी पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel