आरा. शहर के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी, स्थित गोपगुट के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल के आवास पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की विशेष बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, अरवल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी एवं दो मिनट का मौन रखा गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल एवं संचालन जिला सचिव धर्म कुमार राम ने किया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्याध्यक्ष गोपगुट, बिहार, रघुवर रजक ने कहा कि बिहार सरकार अपने शासन काल में सिर्फ शिक्षकों को विभिन्न कैटेगिरी में बांटकर शिक्षक संगठनों को कमजोर करने का ही कार्य करती आ रही है परंतु बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) ने हमेशा अपने सांगठनिक शक्ति के बल पर राज्य सरकार को शिक्षकहित में झुकने के लिए मजबूर किया है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में संगठन को और मजबूती के लिए बिहार के सभी जिलों में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की जा रही है. जिसमें राज्य के एक प्रतिनिधि इन बैठकों में शामिल हो रहे हैं. आज सभी कोटि के शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु आगामी रणनीति बनाने, प्रखंड कमिटियों को सुदृढ़ करने हेतु बैठक आयोजित करना और उस बैठक में जिला से एक सदस्य को प्रभारी नियुक्त करने, पूरानी पेंशन योजना लागू कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने, सांगठनिक सशक्तिकरण के लिए जिले में सदस्यता अभियान चलाने, सभी प्रखंडों में संकुल स्तर पर संगठन तैयार करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रखंड स्तरीय बैठक कराने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए इस बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. मौके पर राज्य संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार किरण, जिला उपाध्यक्ष, केदारनाथ नाथ सिंह, महेश बैठा, जिला संयुक्त सचिव, अरविंद कुमार, संतोष सावन, आनंद मिश्रा, आनंद मेहता, प्रखंड कोषाध्यक्ष कोईलवर, मंटू कुमार, प्रखंड सचिव गड़हनी, शकुंतला रमण, प्रखंड सचिव आरा, मनोज कुमार सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य, राम अवधेश सिंह, कमल नयन साह सहित दर्जनों संघ के समर्पित सदस्यों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी