आरा.
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण एवं सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक हुई. संचालन जिला महामंत्री नरेंद्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन ममता ने किया. बैठक में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि सभी विधानसभा के एक- एक बूथ का महत्व है और हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ जितना है. 2025 विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिला के सभी सात सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और सभी को बूथ पर डट कर काम करने को कहा. विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज कार्यकर्ताओं के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम निश्चित रूप से शाहाबाद के सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है और भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के सभी कार्यकर्ता पूरे मन से लगे हुए हैं. बैठक में ई.धीरेंद्र सिंह, रामदिनेश यादव, ज्योति कुशवाहा, धनंजय तिवारी, निशांत सिंह,संतोष चंद्रवंशी, अनुपमा पम्मी, जीतु चौरसिया, चुन्नी देवी,सुनील कुमार,संजय कुमार सिंह, सुनील श्रीवास्तव, विजेन्द्र ठाकुर,श्रीभगवान सिंह,अरविन्द पांडेय,लव पांडेय,विभु जैन,धीरज सिंह सहित मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है