28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस के दौरान उपद्रवियों पर रहेगी विशेष नजर : थानाध्यक्ष

गड़हनी पुलिस पिकेट पर शांति समिति की हुई बैठक

गड़हनी.

स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी में अवस्थित पुलिस पिकेट पर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, मुकेश कुमार व चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि उपद्रवियों पर नजर रखना होगा, डीजे साउंड नहीं बजेगा. शराबियों पर पैनी नजर रखना होगा. जुलूस में अशांति फैलने की कोई कोशिश करेगा, उसको छोड़ा नहीं जायेगा.

जुलूस शांतिपूर्ण हो इसकी जिम्मेदारी सभी अखाड़ा कमेटियों की होगी, तभी जुलूस सफल हो सकता है. सभी तजेया कमेटी के वालंटियर को भी आइ कार्ड जारी करना होगा. साथ ही पुलिस निरीक्षक ने कहा कि यदि आपलोग शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालते पुलिस प्रशासन भी भरपूर सहयोग करेगा. साथ ही प्रत्येक कमेटी में अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल जरूर करें. जुलूस बने रूट पर ही निकलेगा. सभी लोग अपना लाइसेंस का फॉर्म जमा कर दें. इस मौके व्यवसायी संघ गड़हनी के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, मो लालबाबू, दीपक ओझा, इमरान अहमद, तारिक अनवर, असलम अंसारी, अखाड़िया शमीम सरदार, मो मुजीब, इस्माइल, जीतन सिद्दीकी सहित सभी अखाड़िया व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel