आरा.
शहर में अपराध पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक राज ने आरा शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढ़ना रोड एवं अनाइठ इलाके का भ्रमण कर क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान उन्होंने आमजनों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं और स्थानीय जानकारी प्राप्त की. एसपी राज ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही आम जनता को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने को लेकर उन्हें प्रेरित किया. दूसरी तरफ मंगलवार की रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक ने जिला कोषागार कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा की समीक्षा की गयी. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है