पीरो.
जिला पार्षद ( प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13) पद के लिए बुधवार को पांचवें दिन इस पद के लिए नामांकन का खाता खुला. बुधवार को इस पद के लिए प्रीति कुमारी और अनीता देवी ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. नामांकन को लेकर बुधवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय में पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल बना रहा. नामांकन दाखिल करनेवाली प्रत्याशियों के काफी संख्या में समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पीरो पहुंचे थे. जिला पार्षद पद की प्रत्याशी प्रीति कुमारी नामांकन दाखिल करने के बाद जब कार्यालय से बाहर निकलीं, तो वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और उनकी जीत के दावे करते हुए जानकर नारेबाजी की. बता दें कि प्रति कुमारी इस क्षेत्र की पूर्व जिला पार्षद आशा देवी की गोतीनी हैं. आशा देवी के असामयिक निधन के बाद से यह पद रिक्त था. दूसरी ओर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यहां नामांकन करने पहुंची अनिता देवी भी इस क्षेत्र से जिला पार्षद रह चुके नंद किशोर गुप्ता की पत्नी हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद सरोज कुमार और अनिल कुमार सिंह ने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया. वहीं नंदकिशोर गुप्ता समेत उनके समर्थकों ने अपनी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है