शाहपुर.
प्रखंड के जवइनिया गांव के लोग जिसका सबकुछ गंगा नदी में विलीन हो चुका है, वैसे जवइनिया गांव के विस्थापित परिवारों से विधायक राहुल तिवारी ने बांध पर चल रहे राहत शिविर में जाकर मुलाकात की. इसके पश्चात उन्होंने कहा कि गंगा मां यहां आयी नहीं हैं, बल्कि इन्हें बुलाया गया है. उनका तात्पर्य था कि गंगा नदी के कछार से भारी मात्रा में सफेद बालू का दोहन किया गया, जिसके कारण गंगा में कटाव शुरू हो गया. विधायक ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. अब जवइनिया गांव को बसाने का कार्य होना चाहिए. इसके लिए सारे जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता सहित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि एक कमेटी बनाकर फंड इकट्ठा किया जाये और गांव के लोगों को एक जगह सारी सुविधाओं के साथ बसाने का कार्य किया जाये, ताकि जवइनिया गांव का भौगोलिक स्थिति भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन गांव का अस्तित्व बचा रहे. गांव अब पिकनिक स्पॉट बन गया, जो आता है कुछ वितरण करके चला जाता है. हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं होने वाला है. लोगों से अपील की जाती है कि आप का प्रयास सार्थक हो और सही तरीके से गांव को बसाने का कार्य किया जाये. हम लोगों की पहली प्राथमिकता गांव को फिर से बसाने का होना चाहिए, ताकि कटाव और बचाव के आगे लोगों को बसाना है. क्योंकि यदि इन्हें बसाया नहीं गया, तो स्थिति और भी विकट हो जायेगी और गांव के कटाव पीड़ित इधर-उधर भटकाव की जिंदगी बसर करने लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है