आरा.
बिंदटोली में सामुदायिक बैठक सह महिला सम्मान योजना के अंतर्गत माइ- बहिन मान योजना के बारे में जानकारी देने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को इस योजना के बारे में बताया. बैठक को संबोधित करते हुए अशोक यादव ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे प्रमुख समस्या मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार है. बिहार में महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है. कांग्रेस पार्टी का विशेष ध्यान महिलाओं, गरीब, बेरोजगार और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान और मदद पर है. पार्टी का प्रयास है कि उन्हें उचित न्याय मिल सके, साथ ही साथ उनके रोजगार और आवास का भी प्रबंधन किया जा सके. इस लिए महिलाओं के लिए कांग्रेस पार्टी माइ बहिन मान योजना लायी है. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये सम्मान स्वरूप सहायता दी जायेगी. बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में मुन्ना शर्मा, एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव आनंद तिवारी, नेपाली शर्मा, नवनीत तिवारी, रवि सागर, रवींद्र यादव, शकील अहमद, गुड्डू यादव, अभिषेक कुमार, राहुल यादव, शुशील कुमार, मनन जी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है